About Us
Our Story
युवावस्था से ही गौ सेवा करने का जज्बा था जो की गौपुत्र सेना में जुड़कर गौ माता व अन्य बेजुबान जीवों की सेवा-रक्षा करने लगे। धीरे-धीरे समय बीतता गया और हमें समझ आया कि गौरक्षा करने के लिए घर पर गौपालन करो या फिर गौमाता के पंचगव्य का सेवन करेंगे तो हमारा स्वास्थ्य में लाभ होगा और बीमार नहीं होंगे। इस विचार को हमने धरातल पर लाने का प्रयास किया और जिसमें हम सफल भी हुए।
देसी गाय के दूध,घी, दही,मक्खन, लस्सी की सेवाएं दे रहे हैं और हम पूरे देश भर में शुद्ध और सात्विक देसी गाय का अमृत तुल्य घी घर-घर पहुंचा रहे हैं। आप भी हमारा इस मुहिम में साथ देकर कृतार्थ करें।
आपका साथी
गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी